असल में रामपुर में आजम के खिलाफ भैंस चोरी, बकरी चोरी, किताब चोरी, जेल की जमीन पर कब्जे, चुनाव के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करने, जमीन हड़पने, अवैध रूप से संपत्ति हथियाने, हरे पेड़ों को कटवाने, सरकारी ट्यूबवेल का इस्तेमाल समेत 82 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अब रामपुर आजम खान के खिलाफ 2013 में 16,500 रुपये लूटने का केस दर्ज किया गया है।