1,500 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से निर्मित अडानी डिफेंस एम्युनिशन एंड मिसाइल कॉम्प्लेक्स प्लांट सबसे पहले 7.62 और 5.56 मिमी की गोलियों का निर्माण करेगा। जो दुनिया भर में असॉल्ट राइफलों और कार्बाइन में उपयोग की जाती हैं। कानपुर जिले के साढ़ क्षेत्र में 202 हेक्टेयर में फैली यह सुविधा मार्च से हथियारों, गोला-बारूद, रॉकेट और तोपखाने के गोले का उत्पादन शुरू कर देगी।