सबाहत आफरीन कश्मीर के बांदीपुरा जिले की पहली महिला है जिन्होंने मार्शल आर्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला है। सबाहत ने मार्शल आर्ट और ताइक्वांडो मैं राज्यस्तरीय और नेशनल लेवल पर बेशुमार मेडल जीते हैं, लेकिन यह सफर आसान नहीं था वह जिस गांव से सबाहत आती है वहां लड़कियों का स्पोर्ट्स खेलना बुरा माना जाता है । लोगों ने उनके अब्बू को उनके कोच को भड़काया, परेशान किया, लेकिन सबाहत ने सबकी बातों को नजरअंदाज किया, अपने मां-बाप को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के लिए मनाया और आज वह देश का नाम रोशन कर रही हैं।