Ambani Ladies Expensive Emerald Necklace Jewellery: देश के अमीर अंबानी घराने में इन दिनों जश्न का माहौल है। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की 5 जुलाई को संगीत सेरेमनी है। अंबानी परिवार की महिलाएं जश्न के मौके पर पन्ना यानी एमराल्ड की ज्वेलरी पहनें जरूर दिखती हैं। करोड़ों के एक्पेसिव हार पहनना अंबानी परिवार की बेटी और बहुओं को भी बहुत पसंद है। जानिए आखिर हरे रंग के पत्थर पन्ना या एमराल्ड की कीमत इतनी अधिक क्यों होती है।