MS Swaminathan Profile: प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक मोनकोम्ब संबासिवन स्वामीनाथन 'हरित क्रांति के जनक' कहे जाते हैं। उन्होंने 1960 और 70 के दशक में खेती में लाए गए बदलावों में एक प्रमुख भूमिका निभाई, जिससे भारत को खाद्य असुरक्षा से निपटने में मदद मिली और यह फूड सरप्लस नेशन बन गया। जानें कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन के बारे में महत्वपूर्ण बातें।