हाल ही में मीडिया में एक और झूठ फैलाया गया। दावा किया गया कि मोदी सरकार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की विरासत को जानबूझकर मिटाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए तीन मूर्ति भवन में एक प्रधानमंत्री म्यूजियम का निर्माण करने की तैयारी है। हालांकि नेहरू स्मृति और लाइब्रेरी के निदेशक शक्ति सिन्हा ने इन दावों को गलत बताते हुए कहा कि नई योजना में नेहरू के अलावा दूसरे प्रधानमंत्रियों को भी शामिल करने का प्रयास है। संभवतः तर्क की जगह राजनीतिक कारणों से इस तरह की खबर को फैलाया गया। सिन्हा ने कहा, जिस वेबसाइट ने यह स्टोरी की, उसने कभी भी उनसे इस मुद्दे पर बात ही नहीं की। यही नहीं उनके किसी दूसरे प्रकाशन को दिए गए बयान का इस्तेमाल करते हुए यह खबर चलाई गई।