एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों के दौरान पाकिस्तानी रुपये में करीब 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को छह अरब डॉलर का राहत पैकेज देने पर सहमति जताई है। हालांकि इस पर अंतिम मोहर आईएमएफ के मुख्य कार्यालय में ही लगेगी। लेकिन इससे पहले ही वहां मंहगाई के कारण हाहाकार मचा हुआ है। जबकि ये कहा जा रहा है कि पाकिस्तान को कर्ज मिलने के बाद महंगाई में तेजी से इजाफा होगा।