दिल्ली के उदय भाटिया किसी साइंटिस्ट से कम नहीं है। महज़ 17 साल की उम्र ने उदय वो कर दिखाया जो बड़े बड़े नहीं कर पाते। बाजार में इन्वर्टर सबसे कम कीमत का पंद्रह हज़ार का आता है लेकिन उदय ने महज़ 250 में एक ऐसा इन्वर्टर बलम बनाया जो लाइट जाने के बाद 10 घंटे का बैकअप देता है। इस आविष्कार के पीछे का कारण बहुत ही संवेदनशील है जिसने उदय के दिल पर चोट किया और उदय ने ये नवाचार किया।