जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना, राज्य पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने खारपोरा के सिरनू इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल है। मुठभेड़ सुबह 8:30 बजे शुरू हुई थी। मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर जहूर ठोकर भी मारा गया है। जहूर का नाम राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब की हत्या में सामने आया था। मुठभेड़ के बाद लोग सड़कों पर आ गई और पत्थरबाजों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। शुरुआत में सुरक्षा बलों ने पत्थरबाजों को खदेड़ने के लिए हवाई फायर किए लेकिन पत्थरबाजी बढ़ती देख सुरक्षा बलों को फायरिंग करनी पड़ी जिसमें सात पत्थरबाजों की मौत हो गई। यह आंकड़ा बढ़ने का अंदेशा है।