पटना के प्रणव सुमन 15 साल की उम्र में दो बड़े आविष्कार कर चुके हैं। उन्होंने अपने हाथों से इन्वर्टर बनाया जिसकी बैटरी किताब की साइज़ की है. वो सारे फीचर्स इस इन्वर्टर में मौजूद है जो एक आधुनिक इन्वर्टर में होता है। इसके आलावा उन्होंने नारियल के रेशे से मिटटी बनाई जिसमें 4 गुना तेज़ी से पौधे बड़े हो सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत उन्हें यूएसए जाने का मौका मिला है।