गुरुवार को राहुल गांधी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद किसी भी प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और पदाधिकारी ने हार की जिम्मेदारी उठाते हुए इस्तीफा नहीं दिया। राहुल का ये कहना था और कांग्रेस के नेताओं में इस्तीफा देने की बाढ़ सी आ गयी।अभी तक 200 से ज्यादा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं। यूपी हो या फिर मध्य प्रदेश में सभी नेता इस्तीफा देने की कतार पर हैं। पार्टी के सचिव, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवादल के पदाधिकारियों ने भी इस्तीफे दे दिए हैं।