इस बार के लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं। अभी सिर्फ तीन चरण के चुनाव हुए हैं। चार अहम चरण बाकी हैं। लेकिन विपक्ष ने अभी से वही भाषा बोलनी शुरु कर दी, जो वह आम तौर पर चुनाव में हारने के बाद बोलता है। तीसरे चरण के बाद से ही विपक्ष के बड़े नेताओं के ऐसे बयान सामने आने लगे हैं, जिनसे ये जाहिर होता है कि उनका मनोबल टूटने लगा है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाना अभी से शुरु कर दिया है।