अब से लगभग 433 साल पहले 1575 में मुगल बादशाह अकबर ने प्रयाग का नाम बदला था l उसने इसे 'इलाहाबास' नाम दिया था जिसका अर्थ है अल्लाह का घर, जो कि बदलते-बदलते इलाहाबाद हो गया था l लेकिन योगी सरकार ने इसका प्राचीन नाम 'प्रयाग' बहाल कर दिया है, जिसका अर्थ है पवित्र नदियों का संगम।