यह तो हम सभी जानते हैं की 1947 में जब हमारा देश आजाद हुआ तो उसके पहले बहुत से क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत दी है इनमें से भी क्रांतिकारी थे जिन्होंने आजाद हिंदुस्तान को देखा। आजादी की लड़ाई में इन्होंने अपने दोस्त अपने परिवार सबको खो दिया। इन्हीं में एक है दुर्गा भाभी जिनके पति बम बनाते वक्त शहीद हो गए चंद्रशेखर भगत सिंह दुर्गा भाभी के साथी थे। क्रांतिकारियों के बीच में दुर्गा भाभी ही थी जिन्होंने देश को आजाद होते देखा ।और इसी के साथ लखनऊ में उन्होंने एक स्कूल खोला जो लखनऊ मांटेसरी स्कूल के नाम से मशहूर है।