पंजाब के दिल में बसा अमृतसर अपने साहसी इतिहास के लिए जाना जाता है। अमृतसर में मौजूद स्वर्ण मंदिर सिखों का प्रमुख प्रार्थना स्थल कहा जाता है जहां दुनिया की सबसे बड़ी रसोई चलती है, वाघा बॉर्डर हिंदुस्तान पाकिस्तान की सरहद के रूप में मौजूद है। इसके अलावा अमृतसर में जलियांवाला बाग अंग्रेज़ों की क्रूरता और आजादी की याद दिलाता है।