भारत की संकटग्रस्त नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए Devrishi ने Sadanira Project की शुरुआत की है। यह अभियान पारंपरिक ज्ञान, वैज्ञानिक अनुसंधान और जनसहभागिता के माध्यम से नदियों को सांस्कृतिक पहचान के रूप में पुनर्स्थापित करने का प्रयास है। इसमें डॉक्यूमेंट्री, गीत, पुस्तक और शैक्षिक सामग्री के माध्यम से जनजागरूकता फैलाई जा रही है।