Google New Policy: अगर आप Google के स्वामित्व वाले Gmail का यूज करते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद जरूरी है। Google 20 सितंबर 2024 से अपनी नई इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी को लागू करने जा रहा है। इस पॉलिसी के तहत हजारों Gmail अकाउंट बंद हो सकते हैं। Google Drive और Google Photos जैसी सर्विसेज का उपयोग करने वाले यूजर्स को इस नई पॉलिसी से समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

कौन से Gmail अकाउंट होंगे बंद?
Google उन Gmail अकाउंट्स को बंद करेगा जो पिछले 2 साल से इनएक्टिव हैं। अगर आपने अपने Gmail अकाउंट का लंबे समय से उपयोग नहीं किया है, तो इसे बंद किया जा सकता है। Google ने स्पष्ट किया है कि पर्सनल Gmail और Google Photos अकाउंट्स इस पॉलिसी के तहत बंद किए जाएंगे, लेकिन स्कूल और बिजनेस अकाउंट्स इस पॉलिसी से प्रभावित नहीं होंगे।

ऐसे सेव करें अपना Gmail डेटा
अगर आपका Gmail अकाउंट इनएक्टिव है और आप उसे बंद होने से बचाना चाहते हैं, तो आपको अपने डेटा को सुरक्षित करना होगा। आप Google Takeout पेज के जरिए अपना पूरा डेटा डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपकों ये स्टेप फॉलों करने पड़ेंगे।

  • 1. सबसे पहले अपने Google अकाउंट में लॉग इन करें।
  • 2. फिर Google Takeout पेज पर जाएं और अपने डेटा का चयन करें।
  • 3. सेलेक्टेड डेटा को डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन चुनें और सेव करें।

क्यों बंद हो रहे हैं Gmail अकाउंट?
Google का कहना है कि इनएक्टिव Gmail अकाउंट्स अक्सर हैकिंग के शिकार हो जाते हैं, जिससे सिक्योरिटी रिस्क का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इनएक्टिव अकाउंट्स Google के सर्वर पर अनावश्यक स्टोरेज लेते हैं। इन कारणों से कंपनी ने इनएक्टिव अकाउंट्स को बंद करने का फैसला किया है।

कैसे एक्टिव रखें अपना Gmail अकाउंट?
अगर आप चाहते हैं कि आपका Gmail अकाउंट इनएक्टिव न हो, तो आपको रेगुलर उसे इस्तेमाल करना होगा।

Gmail अकाउंट रखने के लिए अपनाएं ये उपाय

  • 1. Gmail अकाउंट में लॉग इन करें और मेल भेजें।
  • 2. Google Drive में कुछ फाइल्स अपलोड करें।
  • 3. Google Photos में इमेजेज सेव करें।
  • 4. YouTube वीडियो देखें और अपनी एक्टिविटी बढ़ाएं।
  • 5. गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करें।

Google कैसे लागू करेगा नई पॉलिसी? 
Google ने इस नई पॉलिसी को स्टेप बाय स्टेप लागू करने का निर्णय लिया है। 20 सितंबर से शुरू होकर इनएक्टिव अकाउंट्स को धीरे-धीरे बंद किया जाएगा। Google आपको पहले ही नोटिफिकेशन भेजेगा ताकि आप समय रहते अपने डेटा का बैकअप ले सकें।

 

 
ये भी पढ़ें...
प्रेमानंद महाराज से जानें, कैसे लगता है पितृ दोष, आज ही सुधारें