PM Internship Scheme: अगर आप नौकरी के लिए अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं, तो प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship) आपके लिए एक बेहतर मौका हो सकता है। इस योजना के तहत, देश की 193प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर दिया जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सेन एंड टूब्रो, मारुति सुजुकी और आइचर मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियां इस योजना में शामिल हैं और यूथ को 90,000 से अधिक इंटर्नशिप के मौके उपलब्ध करा रही हैं। 12 अक्टूबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानिए कैसे इंटर्नशिप के लिए कर सकते हैं अप्लाई, यहां हम आपको बता रहे हैं पूरी प्रोसेस।

PM इंटर्नशिप योजना क्या है?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स द्वारा चलाई जा रही है, जिसका मकसद युवाओं को इंटर्नशिप के माध्यम से काम के अनुभवों से जोड़ना है। इस योजना के तहत देश की कई बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर दिए जा रहे हैं, ताकि युवा व्यावहारिक ज्ञान और काम का कौशल हासिल कर सकें। 

किन सेक्टर्स में उपलब्ध होंगी इंटर्नशिप?

PM इंटर्नशिप योजना के तहत 24 विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें सबसे अधिक हिस्सेदारी ऑयल, गैस और एनर्जी सेक्टर की है। इसके अलावा, अन्य प्रमुख क्षेत्र भी हैं, जिनमें इंटर्नशिप ऑफर की जा रही हैं, उनमें ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोटिव, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, आईटी और सॉफ्टवेयर, कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं।

PM इंटर्नशिप के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

PM इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए कुछ विशेष शर्तें हैं, जिन्हें पूरा करना जरूरी है। जैसे—इंटर्नशिप के लिए आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। यह योजना पोस्ट-ग्रेजुएट युवाओं के लिए नहीं है। आवेदक किसी भी प्रकार की फुल-टाइम नौकरी में नहीं होने चाहिए। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। IIT, IIM, IISER, CA और CMA जैसी हाई डिग्री वाले युवा इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। जिन युवाओं के परिवार में कोई सरकारी नौकरी कर रहा है, वे भी इस योजना के पात्र नहीं हैं।

इंटर्नशिप के लिए सैलरी और स्टाइपेंड

PM इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत, इंटर्न्स को 1 साल के लिए इंटर्नशिप का अवसर दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें हर महीने 5,000 रुपये तक का स्टाइपेंड मिलेगा। इसमें सरकार की ओर से हर महीने 4500 रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से मिलेंगे, जबकि संबंधित कंपनी की ओर से 500 रुपये CSR फंड से दिए जाएंगे।

PM इंटर्नशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले आपको PM इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट (pminternship.mca.gov.in) पर जाना होगा।

रजिस्टर करें

वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, ईमेल, और मोबाइल नंबर दर्ज करनी होगी।

रिज्यूमे तैयार करें

जानकारी दर्ज करने के बाद पोर्टल आपके लिए एक रिज्यूमे तैयार करेगा। इसके बाद आपको अपनी पसंद की 5 इंटर्नशिप चुननी होगी। ये इंटर्नशिप लोकेशन, क्षेत्र, और क्वालिफिकेशन के आधार पर उपलब्ध होंगी।

आवेदन सबमिट करें

इंटर्नशिप के चयन के बाद आपको आवेदन सबमिट करना होगा। सबमिट करने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन पेज दिखेगा, जिसे आप प्रिंट करके अपने पास रख सकते हैं।

ये भी पढें-प्रॉपर्टी ट्रांसफर के आसान तरीके क्या? जानें उनके बीच का अंतर, कौन सा मेथड सबसे बढ़िया...