Best Saving Plan: हर व्यक्ति अपनी कमाई में से कुछ सेविंग करके ऐसी जगह इन्वेस्ट करना चाहता है, जहां उसका पैसा न सिर्फ सुरक्षित रहे बल्कि दमदार रिटर्न भी मिले। वैसे तो इसके लिए कई सेविंग प्लान मौजूद हैं, लेकिन इनमें एक गर्वनमेंट स्कीम है, जो काफी लोकप्रिय है। जी हां हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) के पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की, इसमें लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से काफी फायदे हैं। इस स्कीम में परडे मात्र 250 रुपये सेविंग करके अपने लिए 24 लाख रुपये का फंड जुटा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…

7.1 फीसदी से ज्यादा मिलता है ब्याज  
पब्लिक प्रोविडेंट फंड  (PPF) में निवेश पर न सिर्फ बेहतरीन इंटरेस्ट मिलता है, बल्कि गवर्नमेंट खुद आपके निवेश की सिक्योरिटी की गारंटी भी देती है।  PPF इंटरेस्ट रेट की बात करें तो इसमें इन्वेस्ट करने पर 7.1 फीसदी का तगड़ा ब्याज मिलता है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस स्कीम में टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। यानि शानदार रिटर्न के साथ-साथ सेविंग के मामले में भी यह शानदार है।

PPF स्कीम में इन्वेस्ट में मिलता है इनकम टैक्स बेनीफिट
PPF स्कीम एक EEE कैटेगरी की स्कीम है, यानी इसमें हर साल जो भी इन्वेस्ट किया जाता है, वह बिल्कुल टैक्स फ्री रहता है। इसके अलावा निवेशकों को मिलने वाले इंटरेस्ट के साथ-साथ मैच्योरिटी पर मिलने वाले फंड पर भी कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है।

कैसे जमा कर पाएंगे 24 लाख रुपये?
अब बात करते हैं कि कैसे और कब तक सिर्फ 250 रुपये की प्रतिदिन की सेविंग से आप 24 लाख रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं, तो इसका कैलकुलेशन भी बेहद आसान है। अगर आप रोजाना 250 रुपये सेव करते हैं तो आपकी हर महीने की बचत 7500 रुपये हो जाती है और सालाना आधार पर आप 90,000 रुपये बचाते हैं। यह पैसा आपको 15 साल तक हर साल PPF में इन्वेस्ट करना होगा।

PPF में कितने साल करना पड़ेगा इन्वेस्टमेंट?
दरअसल  PPF स्कीम में निवेश की सीमा 15 साल है। यानी 15 साल में आपकी हर साल जमा की गई कुल 90,000 रुपये की रकम 13,50,000 रुपये हो जाएगी और अगर इस पर 7.1 परसेंट ब्याज मिला तो यह 10,90,926 रुपये होगा। मैच्योरिटी पर आपको कुल 24,40,926 रुपये मिलेंगे।

सिर्फ 500 रुपये से खुल सकते हैं PPF एकाउंट
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम  (PPF)  में आप सिर्फ 500 रुपये से अकाउंट खुलवा सकते हैं। हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का इन्वेस्ट किया जा सकता है। रिटर्न और टैक्स बेनिफिट के अलावा इसमें लोन सुविधा का लाभ भी मिलता है।

PPF में मिलेगा सस्ते रेट पर लोन
खास बात यह है कि अनसिक्योर्ड लोन के मुकाबले  PPF में इन्वेस्ट पर लिया जाने वाला लोन सस्ता होता है। इस स्कीम में निवेश के तहत लोन आपकी जमा राशि के आधार पर दिया जाता है और इसके लिए आपको स्कीम में मिलने वाले ब्याज से एक फीसदी ज्यादा चुकाना पड़ता है। यानि अगर आप PPF इन्वेस्ट के जरिए लोन लेते हैं तो आपको 8.1 फीसदी की दर से ब्याज  लौटाना पड़ेगा। 

 

ये भी पढ़ें...
MSBSHSE 10वीं का रिजल्ट 2024 जारी- कौन हुआ पास-कौन हुआ फेल- रिजल्ट लिंक कब होगा एक्टिव?- देखें पूरा डिटेल