Senior Citizen Savings Scheme: रिटायरमेंट के बाद अच्छी जिंदगी जीने के लिए पैसे का होना बहुत जरूरी है। ऐसे में सीनियर्स सिटिजंस के लिए बनाई गई ‘सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम’ एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। सरकार द्वारा समर्थित ये योजना अन्य सेविंग आप्शन की तुलना में अधिक इंटरेस्ट रेट देती है।

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम क्या है?
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) एक डिपॉजिट स्कीम है। इसे खास तौर पर सीनियर सिटिजंस के लिए बनाया गया है। सरकार द्वारा समर्थित होने के कारण यह स्कीम काफी सुरक्षित मानी जाती है। यह योजना ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो अच्छी इंटरेस्ट रेट वाली सुरक्षित और भरोसेमंद इन्वेस्टमेंट स्कीम की तलाश में हैं।

कौन खोल सकता है सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम?
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में एकाउंट खोलने के लिए व्यक्ति की एज 60 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा 55 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति जो सुपरएनुएशन, VRS या स्पेशल VRS के तहत रिटायरमेंट हुए हैं, वे भी एकाउंट खोल सकते हैं। रक्षा सेवाओं से रिटायरमेंट होने वाले व्यक्ति भी कुछ शर्तों को पूरा करके 50 वर्ष की एज के बाद योजना में एकाउंट खोल सकते हैं। हालांकि यह सिटिजन सिक्योरिटी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा कोई व्यक्ति अपने साथी के साथ ज्चाइंट एकाउंट भी खोल सकता है। हालांकि, ज्वाइंट एकाउंट में जमा पूरा एमाउंट केवल पहले एकाउंट होल्डर की होगी।

कैसे खोलें सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में एकाउंट?
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में एकाउंट कोई भी सीनियर सिटिजन बैंक या डाकघर में खोल सकता है। एकाउंट खोलने के लिए व्यक्ति को मैक्सिमम 1000 रुपये या इसके मल्टीप्लस में मैक्सिमम 30 लाख रुपये जमा करने होंगे। इस एकाउंट में एक बार ही पैसा जमा किया जा सकता है। यह एमाउंट 1000 रुपये से कम और 30 लाख रुपये से अधिक नहीं हो सकता। इस एकाउंट से एक से अधिक बार विड्राॅल की भी अनुमति नहीं है।

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम के टैक्स बेनीफिट क्या हैं?
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में एकाउंट में डिपॉजिट एमाउंट इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडेक्शन के लिए पात्र है। इसका मतलब है कि 1.5 लाख रुपये तक की जमा राशि पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में क्या है इंटरेस्ट रेट?
वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही (1 जुलाई से 30 सितंबर) के लिए सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में एकाउंट  पर ब्याज दर 8.2 प्रतिशत है। इसका पेमेंट क्वाटर्ली आधार पर किया जाता है। इसका पेमेंट चालू तिमाही की लास्ट डेट या नई तिमाही के पहले वर्किंग डे पर किया जाता है।

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में कितना है टाइम ड्यूरेशन?
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में एकाउंट खोलने की डेट से 5 वर्ष पूरे होने के बाद एकाउंट क्लोज किया जा सकता है। इसके अलावा व्यक्ति के पास एकाउंट को और 3 साल के लिए बढ़ाने का ऑप्शन भी होता है। हालांकि कुछ शर्तों का पालन करके एकाउंट को टाइम से पहले भी क्लोज किया जा सकता है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर कितना मिलता है रिटर्न?
इस समय सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 8.2 प्रतिशत की वार्षिक इंटरेस्ट रेट मिल रहा है। इसलिए अगर कोई व्यक्ति करीब 30 लाख रुपये इन्वेस्ट करता है, तो उसे ईयरली 2.46 लाख रुपये का इंटरेस्ट मिलेगा, जो पर मंथ 20,000 रुपये के बराबर होगा।


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: NPS और PPF में से किसमें इन्वेस्टमेंट है रिस्क फ्री- कहां मिलता है बेहतर ऑप्शन- यहां जाने