Electricity Bill Rules: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अब स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तेज़ी से शुरू हो चुकी है। इस नई पहल का उद्देश्य बिजली बिलिंग में पारदर्शिता लाना और कंज्यूमर्स को बेहतर सर्विस प्रदान करना है। स्मार्ट मीटर से न केवल बिलिंग में होने वाली गड़बड़ियों को दूर किया जा सकेगा, बल्कि कंज्यूमर्स को यह भी पता चलेगा कि उनके घर में प्रतिदिन कितनी बिजली खर्च हो रही है।

स्मार्ट मीटर से कैसे मिलेगा लाभ?
बिजली विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा एक एप यूजर के लिए एक अहम टूल साबित होगा। इस एप के जरिए यूजर्स अपने मोबाइल पर प्रतिदिन की बिजली खपत का हिसाब देख सकेंगे। इसके अलावा, बिलिंग से संबंधित सभी जानकारी भी इस एप में उपलब्ध होगी। इससे यूजर्स को बार-बार बिजली दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

केस्को की ओर से की गई है पहल
केस्को (कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी) ने शहर में 6.50 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य तय किया है। फिलहाल, डेढ़ लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं और अगले दो साल में बाकी घरों में भी स्मार्ट मीटर लग जाएंगे। इस प्रोजेक्ट पर कुल 582 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके तहत 30,000 घरों में चेक मीटर भी लगाए जा रहे हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

कंज्यूमर एप की क्या है फैसिलिटी?
केस्को ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक उपभोक्ता एप भी तैयार किया है। इस एप के माध्यम से उपभोक्ता जान सकेंगे कि एक दिन में कितनी यूनिट बिजली खर्च हुई और उसका कितना बिल बना। इस एप से यूजर्स को हर दिन की बिजली खपत और बिल की जानकारी अपने मोबाइल पर ही मिल जाएगी, जिससे उन्हें बिजली बिलिंग की किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

प्रीपेड मीटर की योजना
केस्को के निदेशक राकेश वार्ष्णेय ने बताया कि केस्को सभी उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाएगा। जिन उपभोक्ताओं के घर में पहले से मीटर लगे हैं, उनसे मीटर लगाने का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा 25 किलोवाट से ऊपर के मीटरों की ही बिलिंग की जाएगी।

बिजली विभाग की इस पहल से यूजर्स को क्या होगा लाभ?
उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने की इस नई पहल से बिजली बिलिंग में पारदर्शिता आएगी और उपभोक्ताओं को बिजली की खपत का सटीक आंकलन करने में मदद मिलेगी। यह नई व्यवस्था न केवल उपभोक्ताओं की सुविधा को बढ़ाएगी बल्कि बिजली बिलिंग से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान भी करेगी। केस्को की यह पहल भविष्य में बिजली सर्विस में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: 1 अक्टूबर से पोस्ट ऑफिस की PPF, SSY स्कीम्स पर लागू होंगे ये 6 नए रूल, लोगों पर होगा सीधा असर!