चीन और भारत के बीच तनाव के मुख्य कारण और लद्दाख से क्या है इसका संबंध, देखिए आज के डीप डाईव में
Sep 19, 2019, 7:14 PM IST
चीन और भारत का संबंध बड़ा अजीब रहा है। दोनों देशों के बीच व्यापार होता है, लेकिन सीमा पर अक्सर तनाव रहता है। भारतीय संसद द्वारा कश्मीर के विभाजन के बाद लद्दाख इलाके में फिर से दोनो देशों के सेना के बीच हाथापाई हुई। हालांकि जल्दी ही चीन और भारत के राष्ट्रप्रमुख आपस में मिलने वाले हैं। आखिर क्यों है चीन और भारत के इतने खट्टे मीठे संबंध? देखते हैं आज के डीप डाईव में-