गलती से दूसरी पार्टी को वोट दे बैठा ये शख्स, गुस्से में उंगली के दो टुकड़े किए
यूपी: बुलन्दशहर में बसपा के एक समर्थक युवक ने गलती से ‘हाथी’ की जगह ‘कमल’ का फूल वाला बटन दब जाने से अपनी ही उंगली काट डाली।
उत्तर प्रदेश: बुलन्दशहर में बसपा के एक समर्थक युवक ने गलती से ‘हाथी’ की जगह ‘कमल’ का फूल वाला बटन दब जाने से अपनी ही उंगली काट डाली।
यह घटना बुलन्दशहर के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र की है। जहां गांव अब्दुल्लापुर हुलासपुर में रहने वाला एक दलित युवक पवन कुमार ने अपने हाथ की उंगली को सिर्फ इसीलिए काट डाला क्योंकि इसने गलती से बसपा की जगह भाजपा को वोट दे दिया।