)
आचार संहिता के उल्लंघन पर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज
इंदौर के भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी औऱ खजराना मन्दिर के पुजारी अशोक भट्ट के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। धारा 188 के अलावा धार्मिक संस्था अधिनियम की धारा 7 व 3a के तहत उक्त एफआईआर दर्ज की गई है।
इंदौर के भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी औऱ खजराना मन्दिर के पुजारी अशोक भट्ट के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। धारा 188 के अलावा धार्मिक संस्था अधिनियम की धारा 7 व 3a के तहत उक्त एफआईआर दर्ज की गई है। गौरतलब है कि गत दिनों लालवानी खजराना मंदिर गए थे। वहां भाजपा के झंडे के कलर वाला चोला गणेश जी को चढ़ाया गया था और उसमें पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल भी अंकित था। कांग्रेस के नरेंद्र सलूजा व राकेश सिंह यादव ने इसकी अलग अलग शिकायत चुनाव को की थी।