From PM Modi's statement on Ram Temple to Chidambaram in Tihar jail, watch MyNation in 100 seconds
Sep 19, 2019, 8:05 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नासिक में महाजनादेश यात्रा के समापन पर रैली को संबोधित किया। मोदी ने राम मंदिर पर बयानबाजी करने वालों को आड़े हाथ लिया। मोदी ने कहा कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई चल रही है। इस समय कई बयान बहादुर सामने आ रहे हैं। मैं उन सभी से कहना चाहता हूं कि प्रभु राम के लिए वे सिर्फ देश की न्याय प्रणाली पर श्रद्धा रखें। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम 3 अक्टूबर तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। गुरुवार को न्यायिक हिरासत खत्म होने पर उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया। जस्टिस अजय कुमार कुहर ने उन्हें दूसरी बार 14 दिन के लिए जेल भेजने का आदेश दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हफ्ते में दो बार मुलाकात करेंगे। दोनों नेता ह्यूस्टन में होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम में भी एक साथ मौजूद रहेंगे। ट्रम्प ने बुधवार को संकेत दिया कि कार्यक्रम में मोदी से मुलाकात के बाद कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। वहीं, अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने कहा कि अमेरिका और भारत के पास अपने कूटनीतिक रिश्तों को सदी की सबसे बड़ी साझेदारी में बदलने का बड़ा मौका है।