कैथल के युवक ने विदेशी एकाउंट को हैक कर लाखों डालर किए अपने एकाउंट में ट्रांसफर, केस दर्ज
Mar 4, 2019, 5:44 PM IST
हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी में रहने वाले एक युवक ने विदेशों से लाखों डालर को अपने खाते में जमाकरने का मामला सामने आया है। इस युवक ने कंपनी के ईमेल को हैक कर चार साल में विदेशी कंपनियों के लाखों डॉलर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए। इसके लिए आरोपी ने खुद की एक कंपनी का हवाला देते हुए विदेशी बैंकों में खाता भी खुलवाए।
जिनमें वह विदेशी कंपनियों के खातों में कंप्यूटर की मदद से सेंध लगाने के बाद डॉलर व यूरो ट्रांसफर करता। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सामने मामला आने के बाद उसने हरियाणा पुलिस से इसके लिए मामला दर्ज करने को कहा है। जानकारी के मुताबिक पूंडरी निवासी हैकर्स रमेश कुमार एक बार कंप्यूटर हैक करके करोड़ों रुपए अपने खातों में ट्रांसफर कर लेता था। विदेशी कंपनियों ने भारत सरकार के पास शिकायत भेजी। हालांकि अभी तक हैकर पकड़ा नहीं गया है। लेकिन पुलिस ने आईटी एक्ट व धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।