राज्यवर्धन के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जयपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे  बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड को अपने ही कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान उनकी जयपुर के शुक्लाबास गाव में ग्रामीण युवाओं से कहासुनी ही गई।

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जयपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे  बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड को अपने ही कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान उनकी जयपुर के शुक्लाबास गाव में ग्रामीण युवाओं से कहासुनी ही गई। बात इतनी बिगड़ी गयी कि आक्रोशित युवाओं ने बीजेपी के झंडे और बैनर में ही आग लगा दी।

हालांकि स्थानीय लोगों का कहना था कि राठौर पिछले पांच साल में यहां नहीं दिखाई दिए। राठौर के जाने के बाद भी वहां पर राठौड़ के खिलाफ नारेबाजी होती रही, बीजेपी इस घटना को विपक्ष की सोची-समझी साजिश बता रही है।

Related Video