)
तीसरे चरण में नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के कोरिया में मतदान के लिए जबरदस्त उत्साह
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके कोरिया में मतदान के उत्सव की शुरुआत की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर विलास संदीपन ने। उनका साथ जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने भी दिया। दोनों ने एक ही मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके कोरिया में मतदान के उत्सव की शुरुआत की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर विलास संदीपन ने। उनका साथ जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने भी दिया। दोनों ने एक ही मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
दो दुल्हनों ने मतदान के बाद विदाई के लिए हामी भरी। ग्राम पंचायत देवाडांड कोचका पोलिंग बूथ में दोनों सगी बहनों ने विदाई से पहले मतदान करते हुए सभी के मत करने की अपील भी की।
साधना एवम रचना का विवाह 22 और 23 अप्रैल की रात हुआ था।