iPhone करते है रातभर चार्ज तो रहिए सावधान! एप्पल ने दी चेतावनी
Hindi

iPhone करते है रातभर चार्ज तो रहिए सावधान! एप्पल ने दी चेतावनी

तकिए के नीचे फोन रखना आपको पड़ सकता है भारी
Hindi

तकिए के नीचे फोन रखना आपको पड़ सकता है भारी

लोगों की आदत होती है कि वह अपना फोन चार्जिंग पर लगा कर यूज़ करते हैं या फिर तकिए के पास रख कर सोते हैं। ऐसे में अगर आप भी यही करते हैं तो जरा सावधान हो जाइए।
 

Image credits: pexels
एप्पल ने आईफोन यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी
Hindi

एप्पल ने आईफोन यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने एक चेतावनी जारी की है। जिसमें लोगों को चार्जिंग फोन के बगल में सोने के खतरों के लिए सचेत किया गया है।
 

Image credits: pexels
फोन के गर्म होने से बढ़ सकता है खतरा
Hindi

फोन के गर्म होने से बढ़ सकता है खतरा

कंपनी ने फोन चार्ज करते वक्त उनके खतरों के बारे में बताया है की आग लगने, बिजली का झटका लगने,चोट लगने या फिर अन्य नुकसान होने की संभावना शामिल है।

Image credits: pexels
Hindi

अच्छी वेंटीलेशन वाली जगह पर फोन चार्ज करने की सलाह

एप्पल ने यूजर्स को सलाह दी है कि इन खतरों से बचने के लिए फोन को वेंटिलेशन वाली जगह पर केबल से कनेक्ट होने पर चार्ज करें।

Image credits: pexels
Hindi

तकिए के नीचे रखकर नहीं चार्ज करें आईफोन

एप्पल ने कंबल या तकिए के नीचे फोन चार्ज करने को लेकर भी आगाह किया है क्योंकि इससे फोन के गर्म होने का खतरा बढ़ जाता है।
 

Image credits: pexels
Hindi

थर्ड पार्टी चार्जर का भी ना करें इस्तेमाल

कंपनी ने थर्ड पार्टी चार्जर के लिए भी आगाह किया है। एप्पल का कहना है कि सस्ते थर्ड पार्टी चार्जर का यूज नहीं करें क्योंकि इनमें सुरक्षा मानकों की कमी होती है।

Image credits: pexels
Hindi

फोन के साथ आए कंपनी के चार्जर का करें यूज

एप्पल का कहना है यूजर्स को फोन के साथ आए चार्जर का इस्तेमाल करना चाहिए और फोन चार्ज होने के दौरान फोन को उसे नहीं करना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

लिक्विड वाली जगह से रखें फोन को दूर

एप्पल ने फोन को लिक्विड वाली जगह से दूर रखकर चार्ज करने की बात कही। इससे इलेक्ट्रिक शॉक और फोन के डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है।

Image credits: pexels

विराट कोहली से ज्यादा अमीर है ये क्रिकेटर, अंबानी से बड़ा है इनका घर

दुनिया के टॉप 10 बड़े शहरों की लिस्ट में किस स्थान पर है भारत ? जानें

जल की रानी मछली, तो राजा कौन ? जानें ये दिलचस्प स्टोरी

रेस्टोरेंट में B'day केक काटने के बाद परिवार को आया पसीना