क्या सचमुच शैतानी ताकत का बसेरा है बरमूडा ट्रायंगल?
Image credits: our own
अटलांटिक महासागर का डेविल ट्रायंगल
अटलांटिक महासागर में 5 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है बरमूडा ट्रायंगल जिसे डेविल ट्रायंगल भी कहा जाता है।
Image credits: our own
सैकड़ो जहाज को निगल चुका है बरमूडा ट्रायंगल
बरमूडा ट्रायंगल पिछले 75 सालों में 100 से ज्यादा जहाज को अपने अंदर समा चुका है।
Image credits: our own
उड़ता जहाज खींच लेता है अपनी तरफ बरमूडा ट्रायंगल
हवाई जहाज बरमूडा ट्रायंगल अपनी तरफ खींच लेता है जिसको लेकर कई शोध हुए लेकिन होता जानकारी ना मिल सकी।
Image credits: our own
इस तरह दुनिया को मिली थी बरमूडा ट्रायंगल की जानकारी
बरमूडा ट्रायंगल के बारे में सबसे पहले क्रिस्टोफर कोलंबस ने अपने लेख के जरिए जानकारी दी थी की कैसे यहां जहाज गायब हो जाते हैं।
Image credits: our own
क्या वाकई शैतानी ताकतों का बसेरा है बरमूडा ट्रायंगल
कुछ लोगों का यह मानना है की बरमूडा ट्रायंगल शैतानी ताकतों का बसेरा है इसीलिए जब तक हजार इंसानों की जान ले चुका है।
Image credits: our own
वैज्ञानिकों के अध्ययन में पता चली यह खास बात
वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि इस ट्रायंगल के ऊपर ख 170 मील प्रति घंटे रफ्तार की तेज हवाएं चलती हैं। इन्हीं दवाओं की चपेट में आकर जहाज ट्रायंगल में समा जाते हैं।
Image credits: our own
क्या बरमूडा ट्रायंगल में एलियन रहते हैं
कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि बरमूडा ट्रायंगल में एलियन रहते हैं लेकिन आज तक इसकी भी पुष्टि नहीं हो पाई की कहां रहते हैं।