Beyond News

IAS-IPS का कारखाना है यह गांव, इसकी मिट्टी से पैदा होते हैं VVIP

Image credits: our own

माधोपट्टी गांव ने दिए हैं सबसे ज्यादा IAS IPS

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का गांव माधोपट्टी जिसने सबसे ज्यादा तादाद में देश को आईएएस  और आईपीएस ऑफिसर दिए हैं।

Image credits: our own

गांव में कुल 75 घर है

माधोपट्टी गांव में कुल 75 घर हैं और अब तक यह गांव देश को 47 IAS और IPS ऑफिसर दे चुका है।

Image credits: our own

बड़े-बड़े अधिकारी यहां जन्म लेते हैं

आईएएस आईपीएस के अलावा भी इस गांव में बड़े-बड़े पदों पर काम करने वाले अधिकारी मौजूद हैं।

Image credits: our own

बिना कोचिंग के बनते हैं आईएएस ऑफिसर

इस गांव की मिट्टी की खासियत यह है कि यहां जो भी आईएएस आईपीएस ऑफिसर बना  उसने बिना कोचिंग के लिए उपलब्धि हासिल किया।

Image credits: our own

1952 में मिला था पहला IAS ऑफिसर

माधोपट्टी गांव में पहले आईएएस अधिकारी डॉक्टर इंदु प्रकाश थे जिन्होंने साल 1952 में यूपीएससी क्रैक किया था।

Image credits: our own

डॉ इंदु प्रकाश के घर में है 4 IAS officer

डॉक्टर इंदु प्रकाश फ्रांस समेत कई देशों के राजदूत रह चुके हैं। उनके चार भाई IAS अधिकारी बने और साल 2002 में इंदु प्रकाश के बेटे यशस्वी ने 31वीं रैंक हासिल करके UPSC क्रैक किया।

Image credits: our own

यह गांव है IAS, IPS का कारखाना, इसकी मिट्टी से पैदा होते हैं अफसर

Image credits: our own

अधिकारी बनने के बाद लोग भूल जाते हैं गांव

रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2019 के बाद माधोपट्टी गांव से कोई भी IAS और IPS अधिकारी नहीं बना। अधिकारी बनने के बाद किसी ने पलट कर इस गांव को देखा भी नहीं।

Image credits: our own

बहू बेटियों ने भी लहराया

आईएएस आईपीएस के अलावा इस गांव से पीसीएस ऑफिसर्स भी निकले हैं।  बहू बेटियों ने भी बड़े-बड़े पदों को हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है

Image credits: our own

जब प्लेन से मंगाई गई नेहरू की फेवरेट सिगरेट,लाखों का आया खर्च

कौन थीं एडविना जिनके साथ जुड़ा नेहरू का नाम,डायरी में छुपा बड़ा राज ?

'उर्दू' के वह शब्द जिसे आप हर रोज 'हिंदी' समझ कर बोलते हैं

भारत के इस राज्य से बिना वीज़ा-पासपोर्ट के पैदल पहुंच जाएंगे पाकिस्तान