Beyond News
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का गांव माधोपट्टी जिसने सबसे ज्यादा तादाद में देश को आईएएस और आईपीएस ऑफिसर दिए हैं।
माधोपट्टी गांव में कुल 75 घर हैं और अब तक यह गांव देश को 47 IAS और IPS ऑफिसर दे चुका है।
आईएएस आईपीएस के अलावा भी इस गांव में बड़े-बड़े पदों पर काम करने वाले अधिकारी मौजूद हैं।
इस गांव की मिट्टी की खासियत यह है कि यहां जो भी आईएएस आईपीएस ऑफिसर बना उसने बिना कोचिंग के लिए उपलब्धि हासिल किया।
माधोपट्टी गांव में पहले आईएएस अधिकारी डॉक्टर इंदु प्रकाश थे जिन्होंने साल 1952 में यूपीएससी क्रैक किया था।
डॉक्टर इंदु प्रकाश फ्रांस समेत कई देशों के राजदूत रह चुके हैं। उनके चार भाई IAS अधिकारी बने और साल 2002 में इंदु प्रकाश के बेटे यशस्वी ने 31वीं रैंक हासिल करके UPSC क्रैक किया।
रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2019 के बाद माधोपट्टी गांव से कोई भी IAS और IPS अधिकारी नहीं बना। अधिकारी बनने के बाद किसी ने पलट कर इस गांव को देखा भी नहीं।
आईएएस आईपीएस के अलावा इस गांव से पीसीएस ऑफिसर्स भी निकले हैं। बहू बेटियों ने भी बड़े-बड़े पदों को हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है