क्या है 'पनौती' वर्ड की मीनिंग? वर्ल्ड कप को लेकर जिस पर मचा है बवाल
Hindi

क्या है 'पनौती' वर्ड की मीनिंग? वर्ल्ड कप को लेकर जिस पर मचा है बवाल

Hindi

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हार के बाद ट्रेंड कर रहा 'पनौती'

क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद पनौती शब्द ट्रेंड कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

राहुल गांधी के पनौती कहते ही सोशल मीडिया पर हंगामा

राहुल गांधी ने राजस्थान की एक चुनावी जनसभा में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत वर्ल्ड कप जीत जाता, पनौती ने हरवा दिया।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है पनौती का मतलब?

पनौती एक निगेटिव वर्ड है। जिसका इस्तेमाल उस शख्स के लिए किया जाता है, जो अक्सर आसपास के लोगों के लिए बुरी खबर लाता है।
 

Image credits: Getty
Hindi

ज्योतिष में भी पनौती वर्ड का यूज

ज्योतिष में भी पनौती वर्ड यूज होता है। अब चाहे वह शनि की हो या किसी प्राकृतिक आपदा की। विनाश ही लाता है।

Image credits: Getty
Hindi

बुरे वक्त के लिए होता है यूज

पनौती वर्ड हमेशा बुरे वक्त के लिए यूज किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

दोस्ती में भी सुने होंगे 'पनौती' वर्ड के व्यंग्य बाण

आपने अक्सर दोस्तों के बीच में पनौती शब्द का यूज सुना होगा। मजाकिया तौर पर बुरा असर डालने वाली किसी चीज या शख्स को पनौती कहा जाता है।

Image credits: Getty

IAS-IPS का कारखाना है यह गांव, इसकी मिट्टी से पैदा होते हैं VVIP

जब प्लेन से मंगाई गई नेहरू की फेवरेट सिगरेट,लाखों का आया खर्च

कौन थीं एडविना जिनके साथ जुड़ा नेहरू का नाम,डायरी में छुपा बड़ा राज ?

'उर्दू' के वह शब्द जिसे आप हर रोज 'हिंदी' समझ कर बोलते हैं