Beyond News

जयमाल डालते समय दुल्हन ने पकड़ी दूल्हे की चोरी ! शादी से किया इंकार

Image credits: our own

दूल्हे की हरकत देख दुल्हन ने शादी से किया इंकार

हरदोई में एक दुल्हन रितिका ने जयमाल डालते समय दूल्हे से  शादी से इंकार कर दिया।  वजह सामने आने पर लोग हैरत में पड़ गए। 

 

Image credits: our own

नशे में लड़खड़ाया दूल्हा

मंगलवार को फिल्मी गानों पर नाचते हुए बराती दुल्हन के द्वार पहुंचे लेकिन जयमाल के दौरान दूल्हा लड़खड़ा गया।रितिका को शक हुआ और उसने अपने परिजनों से युवक के नशे में होने की बात कही।

 

Image credits: our own

दोनों परिवारों ने बातचीत का प्रयास किया

 रितिका ने शादी करने से इनकार करते हुए कहा  कि जो शख्स अपनी शादी में शराब पीकर आया है। उसके साथ जिंदगी नहीं गुजार सकती। 

 

Image credits: our own

आपसी सहमति से रिश्ता खत्म हो गया

इसके बाद जब बात नहीं बनी तो  बरात लेकर आए लोग देहात कोतवाली पहुंचे, लेकिन पुलिस के सामने भी बात नहीं बनी।

 

Image credits: our own

वर पक्ष ने कहा लड़का नशे में नहीं है

प्रभारी निरीक्षक अनिल सैनी ने बताया कि लड़की का कहना है कि दूल्हा नशे में था, लेकिन लड़का पक्ष के लोग इससे इनकार कर रहे हैं।

 

 

 

Image credits: our own

लखीमपुर खीरी में तय हुई थी रितिका की शादी

देहात कोतवाली क्षेत्र के मदारा निवासी सुनील सिंह ने अपनी बेटी रीतिका सिंह की शादी लखीमपुर खीरी जनपद के मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से तय की थी।

Image credits: our own

वापिस लौटे बाराती

फिलहाल शादी नहीं हुई है और दोनों के बीच आपसी सहमति से रिश्ता खत्म हो गया है।

Image credits: our own

लखनऊ की वो जगह जहां प्रेमी जोड़े फरमाते हैं इश्क़ !

Up Police परीक्षा ! छोटा पड़ गया 34 पटरियों वाला चारबाग रेलवे स्टेशन

गोद भराई में महिला ने पहना ड्राई फ्रूट ज्वेलरी !लोग बोले नोच के खालो

कैंसर पेशेंट दादी से मिलकर फूट फूट कर रोया पोता ! रुला देगा वीडियो