Beyond News

गोद भराई में महिला ने पहना ड्राई फ्रूट ज्वेलरी ! लोग बोले नोच के खालो

Image credits: our own

परम्परा का देश

भारत में शादी ब्याह समेत छोटी छोटी रस्मों में लोग अलग तौर तरीके इस्तेमाल करते हैं।महिलाऐं रस्म रिवाज में कोई समझौता नहीं करती।अब हम आपको बेबी शावर की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं 

 

Image credits: our own

ड्राई फ्रूट  के गहने

इन तस्वीरों में महिला के गहने ख़ास है जो की ड्राई फ्रूट के बने हुए हैं। और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 11 मिलियन लोग देख चुके हैं।  

 

Image credits: our own

आभूषण की रील

रील में दिख रही महिला को सूखे मेवों से सजे आभूषणों से सजाया गया है। @vasudhaa_makeover नाम के नाम की यूजर ने ज्वेलरी से बने गहने की रील इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। 

 

Image credits: our own

गोदभराई में पहना ड्राई फ्रूट का गहना

दरअसल गहने पहने हुए महिला की  गोद भराई  की रस्म है और मेकअप आर्टिस्ट ने शानदार  तरीके से वुड बी मदर को तैयार। 

 

Image credits: our own

इलायची का मांगटीका

महिला ने  हार, चूड़ियां, झुमके,  हेयरबैंड, कमरबंद  और हेयर ज्वेलरी पहना हैं।  इन एक्सेसरीज के अलग-अलग हिस्सों को बादाम, काजू, पिस्ता, हरी इलायची आदि से सजाया गया है। 

Image credits: our own

यूजर हुए नाराज़

कमेंट में, कई यूजर ने "सूखे मेवे की ज्वेलरी" पहनने के आइडिया पर  फूड की बर्बादी की आलोचना की है। तो कुछ को पसंद आया ये आइडिया।  

 

Image credits: our own

नोच कर खा लो

एक यूजर ने लिखा, "वाह, बहुत क्रिएटिव आइडिया है!" जबकि दूसरे ने लिखा, " नोच कर खा लो ! एक ने लिखा इतने महंगे मेवे सिर्फ गहनों के लिए बर्बाद कर दिए?" 

Image credits: our own

महिला का लुक शानदार लगा

महिला इस लुक में बहुत सुंदर लग रही लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि बाद में इन सूखे मेवों का पुनः उपयोग किया गया या फेंक दिया गया। 

Image credits: our own
Find Next One