Beyond News
भारत में शादी ब्याह समेत छोटी छोटी रस्मों में लोग अलग तौर तरीके इस्तेमाल करते हैं।महिलाऐं रस्म रिवाज में कोई समझौता नहीं करती।अब हम आपको बेबी शावर की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं
इन तस्वीरों में महिला के गहने ख़ास है जो की ड्राई फ्रूट के बने हुए हैं। और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 11 मिलियन लोग देख चुके हैं।
रील में दिख रही महिला को सूखे मेवों से सजे आभूषणों से सजाया गया है। @vasudhaa_makeover नाम के नाम की यूजर ने ज्वेलरी से बने गहने की रील इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
दरअसल गहने पहने हुए महिला की गोद भराई की रस्म है और मेकअप आर्टिस्ट ने शानदार तरीके से वुड बी मदर को तैयार।
महिला ने हार, चूड़ियां, झुमके, हेयरबैंड, कमरबंद और हेयर ज्वेलरी पहना हैं। इन एक्सेसरीज के अलग-अलग हिस्सों को बादाम, काजू, पिस्ता, हरी इलायची आदि से सजाया गया है।
कमेंट में, कई यूजर ने "सूखे मेवे की ज्वेलरी" पहनने के आइडिया पर फूड की बर्बादी की आलोचना की है। तो कुछ को पसंद आया ये आइडिया।
एक यूजर ने लिखा, "वाह, बहुत क्रिएटिव आइडिया है!" जबकि दूसरे ने लिखा, " नोच कर खा लो ! एक ने लिखा इतने महंगे मेवे सिर्फ गहनों के लिए बर्बाद कर दिए?"
महिला इस लुक में बहुत सुंदर लग रही लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि बाद में इन सूखे मेवों का पुनः उपयोग किया गया या फेंक दिया गया।