Beyond News
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक 5 साल का मासूम एक महिला को देखकर खूब रोता है।
बच्चा महिला के हाथ मे वीगो और ड्रिप देखकर परेशान होता है और सवाल करता है यह क्या है।
दरअसल यह महिला बच्चे की दादी हैं जो की एक कैंसर पेशेंट है और लंबे समय से इलाज के कारण अपने पोते से मिली नहीं थी।
बच्चा दादी को देखते ही भावुक को जाता है और कहता है "मिस्ड यू दादी"। दादी भी पोते को खूब दुलार करती हैं।
बीती जनवरी में भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पोती अपनी 95 साल की दादी को कैंसर से ठीक होने की खुशखबर देती है।
इस वीडियो में बुजुर्ग दादी के पास पोती उन्हें सरप्राइज देती है और बताती है कि वह कैंसर से एकदम ठीक हो गई है इसके बाद दादी भावुक हो जाती हैं।
SIM में होता है सोना ! फेंकने से पहले जान लें मोटी कमाई का तरीका
बियर जैसा दुनिया की सबसे महंगी सब्जी का स्वाद,कीमत जान हो जाएंगे हैरान
इस जगह मरना और बच्चा पैदा करना है illegal !अजीब कानून है
Valentine Day 2024- इश्क ऐसा चढ़ा सर पर ! मां से खरीद लिया बेटी को