Beyond News

अब फोन में भी लगने लगा चाबी वाला ताला, वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा !

Image credits: insta

अब फोन पर लगी कुंडी !

फोन में पैटर्न लॉक या फिर फिंगरप्रिंट लॉक लगते हुए तो आपने जरूर देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने फोन में असल लॉक लगते हुए देखा है ?
 

Image credits: insta

नहीं देखा होगा ऐसा फोन लॉक

फोन लॉक करने के लिए लोग तरह-तरह के ऐप्स यूज करते हैं लेकिन अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

Image credits: insta

फोन पर लगाया असली ताला

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में फोन की स्क्रीन पर असली ताला लगाते हुए दिखाया गया है।

Image credits: insta

वीडियो देख‌ हैरान हुए लोग

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है ‌कि पहले फोन की स्क्रीन पर घर के दरवाजे की तरह कुंडी लगाई गई।

Image credits: insta

कुंडी को लॉक करने के लिए ताले का यूज

उसके बाद शख्स हाथ में फोन की कुंडली को बंद करते हुए उस पर बड़ा सा ताला लगाते हुए नजर आ रहा है।

Image credits: insta

फोन पर लगे ताले को देख लोग हैरान

फोन की स्क्रीन पर लगाया गया इस तरह का ताला लोगों को हैरान कर रहा है।
 

Image credits: insta

यूजर्स ने पूछा आखिर कैसे करेगा काम ?

कुछ यूजर्स का कहना है कि इस तरह तो फोन कम ही नहीं करेगा और डिस्प्ले पर इस तरह की ताले की जरूरत क्या थी। उन्होंने ये भी पूछा  कि आखिर फोन कैसे काम करेगा? 

Image credits: insta

नहीं देखा होगा ऐसा गजब का देसी जुगाड़ ! बाइक को बना डाला ट्रैक्टर

10 साल की उम्र में शादी, फिर मौत, हिलाकर रख देगी इस लड़की की कहानी

हार्ट सर्जरी कराने के बाद 45 साल तक जिंदा रहने वाले शख्स की कहानी

'गुड़िया'के लिए धड़का शख्स का दिल, कर दिया प्रेंगनेंट !