Beyond News

हार्ट सर्जरी कराने के बाद 45 साल तक जिंदा रहने वाले शख्स की कहानी

Image credits: Getty

व्यक्ति ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

हार्ट अटैक की चपेट में बड़ों से लेकर युवा तक हैं। कभी-कभी तो सर्जरी का सहारा लेना पड़ता है लेकिन इसके बाद भी जान नहीं बच पाती। पर इस शख्स ने इसे गलत साबित किया है। 

Image credits: Getty

हैनकॉक ने बनाया ट्रिपल हार्ट बायपास सर्जरी का रिकॉर्ड

हैनकॉक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने आधिकारिक तौर पर सम्मान दिया है।
 

Image credits: Getty

बाईपास सर्जरी के बाद दुनिया के सबसे लंबे वक्त तक जीने वाले शख्स

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक हैनकॉक ऑफिशियल तौर पर ट्रिपल हार्ट बाईपास सर्जरी करने के बाद दुनिया के सबसे लंबे वक्त तक जिंदा रहने वाले शख्स हैं।
 

Image credits: social media

ऑपरेशन के बाद पूरे किए 45 साल और 361 दिन

हैनकॉक ने 4 अगस्त 2023 को अपने ऑपरेशन के 45 साल और 361 दिन पूरे कर लिए हैं।
 

Image credits: Getty

30 साल की उम्र में आया था हार्ट अटैक

हैनकॉक बताते हैं जब वे 30 साल के थे तो उन्हें हार्ड अटैक आया था जिसके लिए उनकी ट्रिपल हार्ट बायपास सर्जरी हुई थी।

Image credits: Getty

70 साल के हुए हैनकॉक, शरीर से अभी भी मजबूत

हैनकॉक ने बताया कि हार्ट की समस्या होने पर उन्हें इससे ताउम्र झेलना पड़ा हालांकि अब वह 77 साल के हैं और अभी भी मजबूत बने हुए हैं।
 

Image credits: Getty

30 की उम्र में काफी फिट थे हैनकॉक

30 साल की उम्र में हैनकॉक काफी ज्यादा स्वस्थ थे। हालांकि उन्हें हेल्थी फूड नहीं मिलता था। उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि वह बहुत ज्यादा चर्बी वाली चीज खाते थे।

Image credits: Getty

हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया से जूझ रहे हैनकॉक

हैनकॉक ने बताया कि उन्हें हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया है जिसके कारण उन्हें हार्टअटैक का पहला संकेत मिला। उन्हें उनकी दिल में दर्द महसूस हुआ और उसके बाद उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया।

Image credits: Getty

सालों पहले देखा था एक शो

हैनकॉक ने टीवी शो में ट्रिपल हार्ट बायपास सर्जरी के बारे में देखा था और ठान लिया था कि अपने साथ वह ऐसा नहीं होने देंगे लेकिन जो किस्मत में लिखा होता है वह होकर रहता है। 

 

 

Image credits: Getty

'गुड़िया'के लिए धड़का शख्स का दिल, कर दिया प्रेंगनेंट !

मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया पेजेंट में स्कैंडल ! 'टॉपलेस किया बनाए वीडियो'

OMG! दूध के लिए रोया डेढ़ माह का बच्चा तो मां ने पिला दी शराब

152 किलो की महिला का गजब का ट्रासफॉर्मेशन, अब बार्बी डॉल से कम नहीं