Beyond News
हार्ट अटैक की चपेट में बड़ों से लेकर युवा तक हैं। कभी-कभी तो सर्जरी का सहारा लेना पड़ता है लेकिन इसके बाद भी जान नहीं बच पाती। पर इस शख्स ने इसे गलत साबित किया है।
हैनकॉक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने आधिकारिक तौर पर सम्मान दिया है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक हैनकॉक ऑफिशियल तौर पर ट्रिपल हार्ट बाईपास सर्जरी करने के बाद दुनिया के सबसे लंबे वक्त तक जिंदा रहने वाले शख्स हैं।
हैनकॉक ने 4 अगस्त 2023 को अपने ऑपरेशन के 45 साल और 361 दिन पूरे कर लिए हैं।
हैनकॉक बताते हैं जब वे 30 साल के थे तो उन्हें हार्ड अटैक आया था जिसके लिए उनकी ट्रिपल हार्ट बायपास सर्जरी हुई थी।
हैनकॉक ने बताया कि हार्ट की समस्या होने पर उन्हें इससे ताउम्र झेलना पड़ा हालांकि अब वह 77 साल के हैं और अभी भी मजबूत बने हुए हैं।
30 साल की उम्र में हैनकॉक काफी ज्यादा स्वस्थ थे। हालांकि उन्हें हेल्थी फूड नहीं मिलता था। उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि वह बहुत ज्यादा चर्बी वाली चीज खाते थे।
हैनकॉक ने बताया कि उन्हें हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया है जिसके कारण उन्हें हार्टअटैक का पहला संकेत मिला। उन्हें उनकी दिल में दर्द महसूस हुआ और उसके बाद उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया।
हैनकॉक ने टीवी शो में ट्रिपल हार्ट बायपास सर्जरी के बारे में देखा था और ठान लिया था कि अपने साथ वह ऐसा नहीं होने देंगे लेकिन जो किस्मत में लिखा होता है वह होकर रहता है।