10 साल की उम्र में शादी, फिर मौत, हिलाकर रख देगी इस लड़की की कहानी
Hindi

10 साल की उम्र में शादी, फिर मौत, हिलाकर रख देगी इस लड़की की कहानी

10 की बच्ची ने ब्वॉयफ्रेंड से रचाई शादी
Hindi

10 की बच्ची ने ब्वॉयफ्रेंड से रचाई शादी

10 साल की बच्ची की उसके ब्वॉयफ्रेंड से शादी कराई गई है। दोनों के परिवार ने इस समारोह का आयोजन किया। सबने खूब धूमधाम से इनकी शादी कराई है।

Image credits: Getty
शादी के 12वें दिन लड़की मौत
Hindi

शादी के 12वें दिन लड़की मौत

10 साल की बच्ची की शादी तो बड़े धूमधाम से मनाई गई थी लेकिन शादी के 12 दिन बाद उसकी मौत हो गई। 

Image credits: twitter
कैंसर से पीड़ित थी एम्मा एडवर्ड्स
Hindi

कैंसर से पीड़ित थी एम्मा एडवर्ड्स

अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना की रहने वाली एम्मा एडवर्ड्स कैंसर से पीडि़त थी। उसने  मां-बाप से शादी करने की आखिरी इच्छा जताई  थी। जिसके बाद एम्मा के पेरेंट्स ने उनकी ये विश मान ली। 

Image credits: twitter
Hindi

परिवार वालों ने धूमधाम से कराई दोनों की शादी

ए्म्मा डेनियल से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। जिसके बाद उसके माता-पिता ने भी शादी के लिए हामी भर दी।
 

Image credits: twitter
Hindi

स्कूल में की थी शादी करने की कोशिश

एम्मा एडवर्ड्स ने अपने ब्वॉयफ्रेंड डेनियल मार्शल क्रिस्टोफर से स्कूल में शादी करने की कोशिश की थी लेकिन टीचर ने ऐसा करने से मना कर दिया था। 
 

Image credits: Getty
Hindi

पिछले एक साल से थी कैंसर से पीड़ित

एम्मा के पेरेंट्स के मुताबिक साल 2022 में उन्हें उसके लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया से पीड़ित होने का पता चला था। 

Image credits: pexels
Hindi

आखिर क्या होता है लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया ?

लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया एक प्रकार का कैंसर है जो रक्त और अस्थि मज्जा को प्रभावित करता है, जिसमें बच्चे सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं।
 

Image credits: Getty
Hindi

एम्मा के पास नहीं बचे थे ज्यादा दिन

एम्मा के माता-पिता को उम्मीद थी कि वह कैंसर पर काबू पा लेगी लेकिन जून में खबर मिली कि उसका कैंसर लाइलाज है और उसके पास जीने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मां-बाप ने पूरी की एम्मा की विश

कैंसर का पता लगने के बाद पेरेंट्स ने एम्मा से बात करनी शुरु की तो पता चला वो शादी करना चाहती है। जिसके बाद उसके शादी के लिए बड़ा समारोह आयोजित किया गया। 

Image credits: Getty

हार्ट सर्जरी कराने के बाद 45 साल तक जिंदा रहने वाले शख्स की कहानी

'गुड़िया'के लिए धड़का शख्स का दिल, कर दिया प्रेंगनेंट !

मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया पेजेंट में स्कैंडल ! 'टॉपलेस किया बनाए वीडियो'

OMG! दूध के लिए रोया डेढ़ माह का बच्चा तो मां ने पिला दी शराब