10 साल की बच्ची की उसके ब्वॉयफ्रेंड से शादी कराई गई है। दोनों के परिवार ने इस समारोह का आयोजन किया। सबने खूब धूमधाम से इनकी शादी कराई है।
10 साल की बच्ची की शादी तो बड़े धूमधाम से मनाई गई थी लेकिन शादी के 12 दिन बाद उसकी मौत हो गई।
अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना की रहने वाली एम्मा एडवर्ड्स कैंसर से पीडि़त थी। उसने मां-बाप से शादी करने की आखिरी इच्छा जताई थी। जिसके बाद एम्मा के पेरेंट्स ने उनकी ये विश मान ली।
ए्म्मा डेनियल से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। जिसके बाद उसके माता-पिता ने भी शादी के लिए हामी भर दी।
एम्मा एडवर्ड्स ने अपने ब्वॉयफ्रेंड डेनियल मार्शल क्रिस्टोफर से स्कूल में शादी करने की कोशिश की थी लेकिन टीचर ने ऐसा करने से मना कर दिया था।
एम्मा के पेरेंट्स के मुताबिक साल 2022 में उन्हें उसके लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया से पीड़ित होने का पता चला था।
लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया एक प्रकार का कैंसर है जो रक्त और अस्थि मज्जा को प्रभावित करता है, जिसमें बच्चे सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं।
एम्मा के माता-पिता को उम्मीद थी कि वह कैंसर पर काबू पा लेगी लेकिन जून में खबर मिली कि उसका कैंसर लाइलाज है और उसके पास जीने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं।
कैंसर का पता लगने के बाद पेरेंट्स ने एम्मा से बात करनी शुरु की तो पता चला वो शादी करना चाहती है। जिसके बाद उसके शादी के लिए बड़ा समारोह आयोजित किया गया।