Beyond News
आम तौर पर मोबाइल सिम जब पुरानी हो जाती है तो इसमें नेटवर्क की प्रॉब्लम आने लगती है। ऐसे में यूजर नई सिम लेकर पुरानी को फेंक देते हैं।
अब जरा सोचिए आपको मालूम चल जाए कि सिम में सोना छुपा होता है, तब भी क्या आप ऐसा ही करेंगे। जी हां, बात सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन ये सच है
मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड को सोने से कोटेड किया जाता है। यूजर्स सिम को मोबाइल से कई बार निकालता और लगाता है। गोल्ड कोटेड होने से इस पर स्क्रैच नहीं आते।
गोल्ड की कंडेक्टिविटी सबसे ज्यादा होती है। चांदी की कंडेक्टिविटी भी ज्यादा होती है,लेकिन इसका ऑक्सीकरण होता है। इस वजह से महंगा होने के बावजूद गोल्ड का इस्तेमाल सिम में होता है।
मोबाइल सिम, फ्राईपैन,पेंट ब्रश-छोटा खलबट्टा, वीकर और लिड, हैड ग्लब्स,हाइड्रोक्लोरिक एसिड,नाइट्रिक एसिड,स्टेनोअस क्लोराइड, अमोनियम थायोसाइनेट, सोडियम मेटाबाईसल्फाइट, बोरेक्स पाउडर।
सिम से गोल्ड बनाने के लिए यूजर को ज्यादा से ज्यादा सिम चाहिए होंगी। रिजेक्ट और डिस्ट्रॉय सिम ऑनलाइन भी खरीदी जा सकती हैं।
हाथों में ग्लव्स पहनकर सिम को फ्राई पैन में डालकर तेज आंच पर गर्म करें। तब तक गर्म करना है जब तक सिम में लगी प्लास्टिक पूरी तरह जल न जाए। तब गैस को बंद करके मटेरियल को ठंडा कर लें।
ध्यान रखें अगर कोई इस तरह का प्रयोग करता है तो सावधानी बेहद जरूरी है। क्योंकि इसमें कई केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है।