Beyond News

SIM में होता है सोना ! फेंकने से पहले जान लें मोटी कमाई का तरीका

Image credits: our own

सिम फेंकने से पहले पढ़ें ये ज़रूरी बात

आम तौर पर मोबाइल सिम जब पुरानी हो जाती है तो इसमें नेटवर्क की प्रॉब्लम आने लगती है। ऐसे में यूजर नई सिम लेकर पुरानी को फेंक देते हैं। 

 

Image credits: our own

सिम में होता है सोना

अब जरा सोचिए आपको मालूम चल जाए कि सिम में सोना छुपा होता है, तब भी क्या आप ऐसा ही करेंगे। जी हां, बात सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन ये सच है 

 

Image credits: our own

गोल्ड से नहीं आता स्क्रैच

मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड को सोने से कोटेड किया जाता है। यूजर्स सिम को मोबाइल से कई बार निकालता और लगाता है। गोल्ड कोटेड होने से इस पर स्क्रैच नहीं आते। 

 

 

Image credits: our own

इसलिए इस्तेमाल होता है सोना

गोल्ड की कंडेक्टिविटी सबसे ज्यादा होती है। चांदी की कंडेक्टिविटी भी ज्यादा होती है,लेकिन इसका ऑक्सीकरण होता है। इस वजह से महंगा होने के बावजूद गोल्ड का इस्तेमाल सिम में होता है।

Image credits: our own

सिम से सोना निकालने की प्रोसेस में यूज होने वाला मटेरियल

मोबाइल सिम, फ्राईपैन,पेंट ब्रश-छोटा खलबट्टा, वीकर और लिड, हैड ग्लब्स,हाइड्रोक्लोरिक एसिड,नाइट्रिक एसिड,स्टेनोअस क्लोराइड, अमोनियम थायोसाइनेट, सोडियम मेटाबाईसल्फाइट, बोरेक्स पाउडर।

Image credits: our own

ज़्यादा सिम में निकलेगा ज़्यादा सोना

सिम से गोल्ड बनाने के लिए यूजर को ज्यादा से ज्यादा सिम चाहिए होंगी। रिजेक्ट और डिस्ट्रॉय सिम ऑनलाइन भी खरीदी जा सकती हैं। 

Image credits: our own

ऐसे निकालें सोना

हाथों में ग्लव्स पहनकर सिम को फ्राई पैन में डालकर तेज आंच पर गर्म करें। तब तक गर्म करना है जब तक सिम में लगी प्लास्टिक पूरी तरह जल न जाए। तब गैस को बंद करके मटेरियल को ठंडा कर लें।
 

Image credits: our own

सावधानी से करें काम

ध्यान रखें अगर कोई इस तरह का प्रयोग करता है तो सावधानी बेहद जरूरी है। क्योंकि इसमें कई केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है।

Image credits: our own
Find Next One