पाकिस्तान में एक समोसा इतना महंगा ! सुप्रीम कोर्ट को देना पड़ा दखल
Image credits: our own
भारत में समोसा है सस्ता
भारत में आपको एक समोसा आसानी से 10 रुपये में मिल जाता है। किसी बड़ी दुकान पर गए तो 20 रूपये का मिलता है लेकिन पाकिस्तान में समोसे की कीमत इससे भी ज्यादा है।
Image credits: our own
80 रूपये का समोसा
एक साल पहले न्यूजीलैंड यूट्यूबर कार्ल रॉ पाकिस्तान के फैसलाबाद गया था,जहां एक दुकान पर दो समोसे के 80 पाकिस्तानी रुपये चुकाने पड़े। इस समोसे के साथ थोड़ा सा छोला और रायता भी था।
Image credits: our own
समोसे का मुद्दा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
साल 2009 में पाकिस्तान की एक प्रांतीय अदालत ने समोसे की कीमत 6 रुपये तय कर दी थी। यानी अगर कोई दुकानदार 6 रुपये से अधिक में समोसा बेचता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता था।
Image credits: our own
हाईकोर्ट पहुंचा मामला
कोर्ट के फैसले के विरोध में पंजाब बेकर्स एंड स्वीट्स फेडरेशन ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। वो हाईकोर्ट तक गए। हालांकि, लाहौर हाईकोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया।
Image credits: our own
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
पंजाब बेकर्स एंड स्वीट्स फेडरेशन ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में साल 2017 में अपना फैसला सुनाया।
Image credits: our own
सुप्रीम कोर्ट ने दिया राहत भरा फैसला
सुप्रीम कोर्ट का फैसला पंजाब बेकर्स एंड स्वीट्स फेडरेशन के पक्ष में आया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक समोसे की कीमत 6 रुपये से अधिक हो सकती है