Beyond News

गुजरात में अब पेरेंट्स की परमिशन बिना नहीं होगी लव-मैरिज ?

Image credits: pexles

बिना सहमति के नहीं कर सकेंगे लव-मैरिज !

गुजरात में इन दिनों लव मैरिज की चर्चा हो कही है। सरकार लव मैरिज के लिए नया कानून बना सकती है हालांकि इस पर अभी बात चल रही है। 

Image credits: pexels

लव मैरिज के लिए लेनी होगी मां-बाप की परमिशन !

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,लव मैरिज करने वालों को उनके माता-पिता की मंजूरी लेना जरुरी हो सकता है। 

Image credits: pexels

पाटीदार समुदाय के कुछ वर्गों ने की थी मांग

दरअसल, पाटीदार समुदाय के कुछ वर्गों ने लव मैरिज को लेकर सरकार से मांग की थी कि इसमे माता-पिता की सहमति को अनिवार्य बनाया जाए 
 

Image credits: pexels

गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने दिए संकेत !

CM भूपेंद्र पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने इस मामले में अध्यन कराने का सुझाव दिया है ताकि सिस्टम बनाया जा सके कहा कि अगर संविधान समर्थन करता है इस पर विचार करेंगे।

Image credits: twitter

गुजरात में जबरन शादी को लेकर कानून

साल 2021 में गुजरात सरकार ने शादी के लिए धोखे से और जबरन धर्मांतरण को अपराध घोषित किया था। इसके तहत 10 साल की सजा प्रावधान है। 

Image credits: pexels

गुजरात सरकार के फैसले पर HC ने लगाई रोक

गुजरात हाई कोर्ट ने इस कानून के कुछ धाराओं पर रोक लगा दी थी लेकिन गुजरात सरकार ने इसको सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जो अभी लंबित है। 
 

Image credits: pexels

अभी शादी के लिए नहीं जरुरी मां-बाप की सहमति

शादी अरेंज मैरिज हो या फिर लव मैरिज कानून के आधार पर इसके लिए माता- पिता की सहमति की जरुरत नहीं पड़ती है। 

Image credits: pexels

भारत में क्या है लड़का-लड़की की शादी की उम्र ?

कानून के मुताबिक,अगर लड़का 21 साल का है और लड़की की उम्र 18 साल है तो दोनों की शादी कानूनी तौर पर वैध है। 
 

Image credits: pexels

सोशल मीडिया पर छिड़ी लव मैरिज पर बहस

इस मसले पर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है। कोई इसे सही बता रहा है तो कोई गलत। 
 

Image credits: pexels

Ola में अब कुत्ते करने लगे काम ? नए एंप्लॉय को देख रह जाएंगे हैरान

आखिर क्यों वायरल है ये पाकिस्तानी चायवाला, लंदन में खोला है कैफे

सीमा हैदर के बाद ये विदेशी महिला भी प्रेमी से मिलने पहुंची झारखंड