हैलोवीन का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में डरावनी तस्वीर उभरने लगती है। दुनिया भर में ईसाई इस त्यौहार को अक्टूबर के आखिरी रविवार (Sunday) को मनाते हैं।
Image credits: our own
Hindi
31 अक्टूबर को मनाया जाएगा Halloween Festival
इस बार Halloween Festival 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। हेलोवीन को ज्यादातर अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोपीय देशों में मनाया जाता है।
Image credits: our own
Hindi
उत्तरी यूरोप में मनाया जाता था Halloween
Halloween की शुरुआत आयरलैंड और स्कॉटलैंड से हुई थी। करीब 2000 साल पहले ‘आल सेट्स डे’ के नाम से उत्तरी यूरोप में मनाया जाता था।
Image credits: our own
Hindi
मुर्दों'की आत्माएं उठती हैं Halloween Festival के दिन
मान्यता है कि Halloween के दिन मरे हुए लोगों की आत्माएं उठती हैं और धरती पर मौजूद जीवित आत्माओं को नुकसान पहुंचाने के लिए परेशानी पैदा करती हैं।
Image credits: our own
Hindi
बुरी आत्माओं को भगाने के लिए लोग बनते है डेविल
हैलोवीन में बुरी आत्माओं के डर को भगाने के लिए लोग डेविल बनते हैं और भूत जैसे कपड़े पहनते हैं। बुरी आत्माओं को भगाने के लिए हर जगह आग जलाकर उसमें जानवरों की हड्डियां फेंकी जाती हैं।
Image credits: our own
Hindi
पूरी दुनिया मनाती है Halloween Festival
पहले सिर्फ यूरोपीय देशों में Halloween का क्रेज था लेकिन धीरे धीरे दुनिया के कई देशों में ये मनाया जाने लगा।
Image credits: our own
Hindi
halloween का ड्रेस अप इसकी पहचान है
Halloween के दिन लोग शैतान, भूत, पिशाच,करामाती, वेयरवोल्फ , मोंस्टर, ममी, कंकाल, वैम्पायर, और चुडैलों से प्रभावित ड्रेस पहनते हैं।
Image credits: our own
Hindi
हैलोवीन के दिन अमेरिका में बच्चे ट्रिक और ट्रीट मनाते हैं
हैलोवीन के दिन अमेरिका में बच्चे ट्रिक और ट्रीट मनाते हैं। इसमें बच्चे अपने पड़ोसियों के घर में जाते हैं और पूछते हैं ट्रिक और ट्रीट? पडोसी उन्हें ट्रीट बोलकर चॉकलेट देते हैं।