तलाक की वजह बनी 30 रूपये की लिपस्टिक ! पत्नी ने किया पुलिस कम्प्लेन
beyond-news Mar 04 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
लिपस्टिक को लेकर तलाक
आगरा में ₹30 की लिपस्टिक को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और नौबत तलाक तक पहुंच गई।
Image credits: our own
Hindi
30 रुपये की लिपस्टिक से नाराज़ पत्नी चली गयी मायके
दरअसल पत्नी ने पति से कहा था कि ₹10 की लिपस्टिक लाए लेकिन पति ₹30 की लिपस्टिक ले आया जिससे पत्नी नाराज हुई और घर छोड़कर मायके चली गई।
Image credits: our own
Hindi
पुलिस में शिकायत
यही नहीं पत्नी ने लिपस्टिक की कीमत को लेकर पति की शिकायत पुलिस में भी किया है।
Image credits: our own
Hindi
महंगी लिपस्टिक से विवाद
पत्नी के अनुसार पति बहुत महंगी लिपस्टिक लिया है, जिससे नाराज होकर पत्नी ने लिपस्टिक को जमीन में फेंक दिया और दोनों में भयंकर झगड़ा हो गया।
Image credits: our own
Hindi
पति है फिजूल खर्च
मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र ट्रांसफर किया जहां पर काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने पति पर फिजूल खर्ची का आरोप लगाया।
Image credits: our own
Hindi
नहीं मिली ₹10 की लिपस्टिक
पति ने बताया कि ₹10 की लिपस्टिक बहुत ढूंढा लेकिन जब नहीं मिली तो वह ₹30 की लिपस्टिक ले आया जिसे लेकर पत्नी ने हंगामा खड़ा कर दिया।
Image credits: our own
Hindi
1 महीने से पत्नी है मायके में
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर सतीश खिरवार ने दोनों की काउंसलिंग किया और उन्होंने पाया की पत्नी बच्चों के भविष्य के लिए पैसा बचाना चाहती है।
Image credits: our own
Hindi
हो गया समझौता
agra पत्नी अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पड़ना चाहती है इसलिए वह नहीं चाहती कि उसका पति फिजूल खर्ची करें। फिलहाल पति पत्नी के बीच में समझौता हो गया है