'उर्दू' के वह शब्द जिसे आप हर रोज 'हिंदी' समझ कर बोलते हैं
Hindi

'उर्दू' के वह शब्द जिसे आप हर रोज 'हिंदी' समझ कर बोलते हैं

जिंदगी
Hindi

जिंदगी

'जिंदगी' उर्दू लफ्ज़ है जिसे हिंदी में 'जीवन' कहते हैं।

Image credits: our own
इंतजार
Hindi

इंतजार

'इंतजार' उर्दू लफ्ज़ है जिसे हिंदी में 'प्रतीक्षा' कहते हैं।

 

Image credits: our own
किताब
Hindi

किताब

'किताब' एक उर्दू लफ्ज़ है जिसे हिंदी में 'पुस्तक' कहते हैं।

Image credits: our own
Hindi

शुक्रिया

'शुक्रिया' हिंदी लफ्ज़ से जिसे उर्दू में 'धन्यवाद' कहते हैं।

Image credits: our own
Hindi

ग़लत

'गलत' भी उर्दू लफ्ज़ है जिसे हिंदी में 'चूक' या 'त्रुटि' कहते हैं।

Image credits: our own
Hindi

बर्बाद

'बर्बाद' उर्दू का लफ्ज़ है जिसे हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं और इस को हिंदी में 'नष्ट' कहते हैं

Image credits: our own
Hindi

ख़राब

'खराब' उर्दू लफ्ज़ है जिसका हिंदी का मतलब होता है 'विकार' या 'विकृत।

Image credits: our own
Hindi

मौसम

'मौसम' भी उर्दू लफ्ज़ है जिसे हिंदी में 'ऋतु' कहा जाता है।

Image credits: our own
Hindi

तारीख

'तारीख' को हिंदी में 'दिनांक' या 'तिथि' कहते हैं।

Image credits: our own
Hindi

तमीज़

'तमीज' उर्दू लफ्ज़ है जिसे हिंदी में 'शिष्टाचार' कहते हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

कोशिश

'कोशिश' को हिंदी में रहते हैं 'प्रयास' लेकिन आमतौर पर लोग कोशिश लफ्ज ही इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: our own

भारत के इस राज्य से बिना वीज़ा-पासपोर्ट के पैदल पहुंच जाएंगे पाकिस्तान

shocking -तुमने आइब्रो बनवा ली, ये कहकर पति ने दिया तलाक

क्या है Halloween Party का मुर्दों से कनेकशन

इस गांव में लोग सब्ज़ी खरीदने हवाई जहाज़ से जाते हैं -हर घर में है प्लेन