Beyond News

भारत के इस राज्य से बिना वीज़ा,पासपोर्ट के पैदल पहुंच जाएंगे पाकिस्तान

Image credits: our own

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का नाम सुनते ही लोगों की भवें तन जाती है

हिंदुस्तान के पड़ोसी मुल्क कई है लेकिन जब भी पाकिस्तान का नाम आता है यहां की अवाम  गुस्से से भर जाती है।

Image credits: our own

बंटवारे का दर्द है गुस्से की वजह

1947 के बंटवारे में पाकिस्तान भारत से अलग हो गया। इस बंटवारे में लाखों घर उजड़े, हजारों कत्ल हुए, आज भी दोनों मुल्कों की अवाम के दिलों में नफरत जिंदा है।

Image credits: our own

बिना वीजा पासपोर्ट के पहुंच जाएंगे पाकिस्तान

इतनी नफरत और दर्द के बाद भी क्या आपको पता है कि आप बिना पासपोर्ट और वीजा के पैदल पाकिस्तान जा सकते हैं अगर नहीं पता है तो आगे की स्लाइड देखिए।

Image credits: our own

बिहार में बसता है एक पाकिस्तान

आपको जानकर हैरानी होगी की बिहार के पूर्णिया में पाकिस्तान नाम का एक टोला है जिसकी कुल आबादी 1300 है

Image credits: our own

पाकिस्तान में रहते हैं सिर्फ आदिवासी

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ओला संथाल आदिवासियों की बस्ती है जो हिंदू धर्म का पालन करते हैं।

Image credits: our own

इस पाकिस्तान में ना तो कोई स्कूल है ना अस्पताल

पाकिस्तान टोले  में ना तो कोई स्कूल है ना अस्पताल है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी यहां से 12 किलोमीटर दूर है जबकि स्कूल 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर है।

Image credits: our own

पाकिस्तानी कहलाने से लोग परेशान रहते हैं

यहां के लोग पाकिस्तानी कहलाते हैं जिसकी वजह से गांव के बेटे बेटियों की शादी आसानी से नहीं हो पाती।

 

Image credits: our own

नाम बदला लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में आज भी पाकिस्तान है

कुछ साल पहले गांव के लोगों ने पाकिस्तान का नाम बदलकर बिरसानगर रख दिया लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में आज भी गांव का नाम पाकिस्तान है।

Image credits: our own
Find Next One