Beyond News

'मैंने किया है मां-बाप का कत्ल', PUBG एडिक्टेड की खौफनाक कहानी

Image credits: Getty

पबजी के लिए हत्यारा बना बेटा

झांसी में 26 वर्षीय युवक ने पबजी खेलने से रोकने पर मां-बाप की बेरहमी से हत्या कर दी। 

 

 

Image credits: twitter

पुलिस से बोला नहीं है कोई अफसोस !

जन्म देने वाले मां-बाप की हत्या के बाद भी उसे कोई अफसोस नहीं है। आरोपी पुलिस से मोबाइल देने और पबजी खेलने की जिद करता रहा। 
 

Image credits: pexels

पबजी के लिए कमरे में बंद रहा युवक

परिजनों के मुताबिक अंकित पढ़ने में काफी अच्छा था। लॉकडाउन में जॉब छूटने के बाद से वह पबजी खेलता था। गेम में वह इतना ज्यादा खो गया कि छह महीने तक कमरे से बाहर नहीं आया। 

Image credits: pexels

पिता ने लॉकर में रख दिए थे मोबाइल-लैपटॉप

अंकित की पबजी की लत छुड़ाने के लिए पिता ने उसका मोबाइल और लैपटॉप तोड़कर लॉकर में रख दिए थे। जिसके बाद से वह हिंसक बर्ताव करने लगा। 

Image credits: Getty

जरा से गुस्सा आने पर मां-बहनों को पीटता

अंकित इस कदर बिगड़ चुका था कि किसी के कुछ कहने पर वह मारपीट करता। मां अंकित से इतना डरती थी कि पति के घर पर न होने पर वह घर के अंदर नहीं जाती थी। 
 

Image credits: Getty

पबजी के लिए करता था चोरी

अंकित गेम के लिए घर से पैसे चोरी करने लगा था। कुछ कहने पर वह मारपीट करता। 

Image credits: Getty

पबजी खेलते-खेलते बिगड़ा अंकित का मानसिक संतुलन

पुलिस के मानें तो अंकित का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उसने हंसते-हंसते स्वीकार किया कि उसने मां-बाप की हत्या की है। 

Image credits: Getty

गेम्स से वर्चुअल रियलिटी में फंस जाते हैं युवा

गेम्स की ज्यादा लत बच्चों को हिंसक बना देती है। वह वर्चुअल रियलिटी को असल दुनिया मानने लगते हैं। जिससे उनका गुस्सा बढ़ता है और वह अलग व्यहवार करते हैं। 

Image credits: Getty

गेम्स की लत लगने पर लें डॉक्टर की सलाह

मां-बाप को बच्चे की सभी हरकतों पर नजर रखनी चाहिए। अगर आपका बच्चा गेम का लती है और ज्यादा गुस्सा करता है तो मनोचिकित्सक से संपर्क करें। 
 

Image credits: Getty

इस शख्स की याद में मनाया जाता है  Friendship Day! जानें स्टोरी

नक्सलियों के गढ़ से निकल लंदन कैसे पहुंची रिया?, सैलरी है लाखों में...

देखते रह गए सब, फुटबॉलर को घसीट ले गया मगरमच्छ-खा गया जिंदा!

इन जानवरों की चमड़ी के आगे बुलेट प्रूफ जैकेट भी फेल !