Beyond News

152 किलो की महिला का गजब का ट्रासफॉर्मेशन, अब बार्बी डॉल से कम नहीं

Image credits: insta

इस महिला का फिजिकल ट्रासफॉर्मेशन देख चौंक जाएंगे आप

अमेरिका की रहने वाली 152 किलो की एक महिला ने गजब का ट्रासफॉर्मेशन किया है।

Image credits: insta

ट्रासफॉर्मेशन देख नहीं लगा पाएंगे अंदाजा

महिला की ट्रांसफॉर्मेशन के बाद उसे पहचानना मुश्किल है वह बिल्कुल बार्बी डॉल जैसी लगने लगी है।

Image credits: insta

37 साल की Kayla Lavandne बनी प्रेरणा

वेट लॉस करने वाली इस महिला का नाम कायला लावेंडे है। वह अमेरिका की रहने वाली है और इनकी उम्र 37 साल है।

Image credits: insta

प्लेन की सीट पर न बैठ पाने पर घटाया वजन

2 साल पहले कायला वेगास जा रही थीं उस वक्त वह प्लेन की सीट में बैठ नहीं पाई थी और उन्हें बैठने के लिए 2 सीट की जरूरत पड़ी थी।
 

Image credits: insta

जब कायला ने वजन घटाने की ठानी

कायला152 किलो की थी। सीट पर बैठते वक़्त वो खुद को छुपाती रहीं लेकिन लोगों की नजरें उन पर पड़ गई और इस घटना से वह बेहद शर्मिंदा हुईं।
 

Image credits: insta

वजन घटाने के लिए कायला ने की मेहनत

कायला खुद को फिट बनाना चाहती थी और उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की।
 

Image credits: insta

क्रोनिक लिपिडेमा और थायराइड के कारण जमा था फैट

कायला के वजन बढ़ने का कारण थायराइड क्रॉनिक लीपेडेमा था। जिसकी वजह से उनके शरीर में बहुत ज्यादा फैट जमा हो गया था।
 

Image credits: insta

वेट लॉस के लिए कराई गैस्ट्रिक स्लीव सर्जर

कायला ने वेट लॉस के लिए गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी कराई थीं । उन्होंने पेट और हाथ से एक्स्ट्रा फैट हटाया था। जंक फूड को छोड़कर हेल्दी खाना खाना शुरू कर दिया था।
 

Image credits: insta

152 किलो से 62 किलो पर आईं

कायला‌ ब 62 किलो की हैं। वह अभी भी प्रॉपर एक्सरसाइज करती हैं ।

Image credits: insta
Find Next One