Beyond News

क्या है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का फेवरिट भोग? इंज्वाय करें ये रेसिपी

Image credits: Getty

जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की लड्डू गोपाल के रूप में पूजा की जाती है।

Image credits: Facebook

श्रीकृष्ण को पसंद हैं ये भोग

वैसे श्रीकृष्ण को बड़े बड़े चढ़ावों की जरुरत नहीं होती, वह भाव के भूखे होते हैं। सुदाम के लाए हुए एक चावल के दाने से तृप्त हुए थे।

Image credits: Getty

56 भोग लगाकर रिझाते हैं भक्त

श्रीकृष्ण के भक्त उनको 56 भोग लगाकर रिझाते हैं।

Image credits: Facebook

माखन मिश्री के लड्डू का भोग

माखन कान्हा का पसंदीदा भोग है, उन्हें खुश करने के लिए माखन मिश्री अच्छा आप्शन है।

Image credits: Facebook

धनिया की पंजीरी से होते हैं प्रसन्न

श्रीकृष्ण को धनिया की पंजीरी प्रिय हैं। पंजीरी का भोग लगाने से धन से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं।

Image credits: foodtrails25

मखाने की खीर मन को हैं भाती

भगवान श्रीकृष्ण को मखाने का खीर भोग में लगाने पर विशेष फल मिलता है।

Image credits: Facebook

मखाना पाक श्रीकृष्ण के प्रिय भाेग में शामिल

भगवान श्रीकृष्ण के प्रिय भाेेग में मखाना पाक भी शामिल है।

Image credits: Facebook

माखन सबसे फेवरिट भाेग

कान्‍हा का सबसे फेवरिट भोग माखन माना जाता है।  

Image credits: Videograb

चरणामृत के बिना अधूरा है पूजन

चरणामृत के बिना किसी भी तरह का पूजन या भोग अधूरा माना जाता है। जन्माष्टमी पर चरणामृत को भोग में शामिल करना चाहिए।

Image credits: Facebook

सैलून नहीं "बंदरिया ब्यूटी सैलून" कहिए जनाब

पहले MMS लीक,अब पति Kidnap,टिकटॉकर Hareem Shah ने ISI से मांगी मदद

बेहद लेविश है अंबानी फैमिली का फेवरेट रिसोर्ट, 1 दिन का किराया 61 लाख

इंडिया ही नहीं इन देशों में भी धूमधाम से मनाई जाती है कृष्ण जन्माष्टमी