बेहद लेविश है अंबानी फैमिली का फेवरेट रिसोर्ट, 1 दिन का किराया 61 लाख
Image credits: Getty
लेविश लाइफ जीती है अंबानी फैमिली
अंबानी फैमिली दुनिया की अमीर लोगों की लिस्ट की टॉप पर रहती है। मुकेश-अंबानी से लेकर इशा, अनंत अंबानी तक लेविश लाइफ जीते हैं। लोग उनके बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं।
Image credits: Getty
क्या आप जानते हैं अंबानी परिवार का फेवरेट रिसोर्ट ?
अंबानी परिवार लग्जरी लाइफ के साथ स्टाइलिश ट्रेवल करता है। इसी बीच अंबानी फैमिली का फेवरेट रिसोर्ट चर्चा में है। स्विस आल्पस की पहाड़ियों में ये मौजूद रिसोर्ट काफी खास है।
Image credits: Getty
कोविड के दौरान इस रिसोर्ट में शिप्ट हुई अंबानी फैमिली
रिपोर्ट्स की मानें तो कोविड के दौरान मुकेश अंबानी फैमिली संग स्विस अल्फसा की ऊंची पहाड़ियों पर चले गए थें। जहां उनके तीनों बच्चों सहित पोते-पौती मौजूद थे।
Image credits: Getty
61 लाख रुपये एक दिन का चार्ज
प्रेसिडेंशियल सुइट की कीमत प्रति रात 28,000 डॉलर से शुरू होती है और रॉयल सुइट की कीमत 46,000 है। यानी अंबानी फैमिली ने एक दिन के लिए 74,000 डॉलर दिए। जो 61 लाख से ज्यादा है।
Image credits: Getty
रिसोर्ट में पैकेज भी एवलेवल
रिसोर्ट में वेलनेस रिट्रीट ऑप्शन व पैकेज हैं, जो 46,000 डॉलर से शुरू हैं। ऊंची पहाड़ियों पर स्थित ये रिसोर्ट अंबानी फैमिली का फेवरेट है।
Image credits: Getty
दुनिया के लग्जरी होटलों में है शुमार
इस होटल को 1873 में फेमस हॉलीवुड हस्तियों के लिए डिजाइन किया गया था। 2017 में इसे फिर से खोला गया और इसे इन-हाउस जकूजीं, लग्जरी बार समेत कई सुविधाएं मौजूद हैं।