Beyond News

भारत का वो किला जहां से नज़र आता है PAKISTAN

Image credits: our own

मेहरानगढ़ फोर्ट राजस्थान के जोधपुर शहर के ठीक बीचों-बीच स्थित है

Image credits: our own

किला करीब 125 मीटर की ऊंचाई पर बना है, और कुतुबमीनार से भी ऊंचा है

Image credits: our own

किले के दीवारों की परिधि 10 किलोमीटर तक फैली हैं

Image credits: our own

किले में सात दरवाजे हैं लेकिन इसका आठवां द्वार भी हैं जो रहस्यमय है

Image credits: our own

किले के अंदर किसी को भूी ढूढ़ पाना बहुत मुश्किल है

Image credits: our own

यहां किले की चोटी से पाकिस्तान की सीमा दिखती है

Image credits: our own

किले के अंदर मोती महल, शीश महल, सिलेह खाना और दौलत खाना बना हुआ है

Image credits: our own

किले के अंतिम द्वार पर जौहर करने वाली रानियों के हाथों के निशान हैं

Image credits: our own

यह भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े किलों में से एक है

Image credits: our own

जहरीला से जहरीला सांप डस ले, इन जानवरों की नहीं होती मौत

ये 10 देश जिनकी आबादी मुट्ठीभर, लेकिन अपराध के हैं 'बादशाह'

एलन मस्क, अंबानी-टाटा या अडानी नहीं, ये है इतिहास का सबसे अमीर आदमी

FACTS: लड़कियों का पहला स्कूल खोलने वालों पर फेंके गए थे गोबर-पत्थर